गुमला, सितम्बर 17 -- गुमला। सदर थाना पुलिस ने सिसई रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से आठ अवैध गोवंशीय पशु बरामद कर रायडीह निवासी 28 वर्षीय जैद खान को गिरफ्तार किया। मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया।सदर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच की गई। इस दौरान पिकअप में लदे गौवंशी पशुओं के संबंध में आवश्यक कागजात मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पशुओं की खरीद-बिक्री का काम करता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर विधि-सम्बंधित कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...