गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला परिवहन विभाग सड़क सुरक्षा व राजस्व संग्रहण को लेकर इन दिनों हाईस्पीड के मोड पर वर्कआउट कर रहा है। मंगलवार को डीटीओ ज्ञानशंकर जायसवाल की अगुवाई में परिवहन की टीम ने बाइ पास में वाहन जांच अभियान चलाया। टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा को लेकर सजग-जागरूक करते बगैर कागजात व ट्रैफिक नियम-कायदे की अनदेखी में पकड़े गये 67वाहन चालकों ने बतौर जुर्माना एक लाख 27हजार रूपये के राजस्व संग्रहित किये। बाइपास में परिवहन की टीम ने ट्रक,हाइवा,पिकअप,ट्रेलर सहित अन्य मालवाहकों में क्षमता से अधिक लोड के साथ परिवहन पर विशेष नजर रखा।साथ ही वाहनों के कागजातों की जांच की। चालकों को प्रेशर हॉर्न के इस्तेमाल को लेकर सर्तक किया। इस दौरान बाइक चालकों को भी मानकों के अनुपालना को लेकर जागरूक किया गया। उन्हें हेलमेट के इस्तेमा...