गुमला, दिसम्बर 27 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित गायत्री शक्तिपीठ गुमला में शनिवार को शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में नारी सशक्तिकरण 24 कुंडीय राष्ट्र, शौर्य व समृद्धि गायत्री महायज्ञ 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में संस्कार,आत्मशक्ति और नारी उत्थान की भावना को जागृत करना है। शुभारंभ मौके पर 551 कलश के साथ युवतियों द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शांतिकुंज हरिद्वार से आए टोली नायक रामतपस्या आचार्य, सह टोली नायक प्रमोद शास्त्री, गायक अभय व युगचालक घनश्याम कोर्राम के नेतृत्व में मंत्रोच्चार के साथ झंडा पूजन संपन्न हुआ। कलश यात्रा प्रातः 9.30 बजे बड़ाइक मुहल्ला स्थित गायत्री शक्तिपीठ से प्रारंभ होकर गायत्री मंदिर, बड़ा दुर्गा मंदिर होते हुए वन तालाब पहुंची। जहां वरुण देव का पूजन कर जल उठाव कि...