गुमला, सितम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले के 50 से अधिक लैम्प्स के अध्यक्ष और सचिवों ने शनिवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति के लिए बैंक गारंटी उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई गई है। इस बाबत लैम्प्स के अध्यक्ष और सचिवों ने बताया कि खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग,झारखंड सरकार के पत्रांक 2413 दो सितंबर के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लैम्पस को बैंक गारंटी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वर्तमान वित्तीय स्थिति और सीमित संसाधनों के कारण यह व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। ज्ञापन में कहा गया कि लैम्प्स सीधे किसानों से धान अधिप्राप्ति कर सरकार की योजना में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन बैंक गारंटी देना उनके लिए अ...