गुमला, दिसम्बर 5 -- गुमला, संवाददाता । जिला मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में 50 चयनित एएनएम को वात्सल्य डिजी किट वितरित की गई। डीसी ने सांकेतिक रूप से किट सौंप कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस किट से गर्भवती माताओं की स्वास्थ्य जांच अब उनके क्षेत्र में ही आसानी और सटीकता के साथ की जा सकेगी। वात्सल्य डिजी किट में रक्तचाप मापने की मशीन, शुगर जांच उपकरण, ताप मापी, गर्भस्थ शिशु की जांच उपकरण, हीमोग्लोबिन जांच उपकरण,पल्स जांच और वजन मापने की मशीन शामिल हैं। किट ब्लूटूथ कनेक्टेड है। जिससे जांच रिपोर्ट सीधे डिजिटल रूप में सेव हो जाएगी और मैनुअल एंट्री की आवश्यकता कम होगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम को किट के उपयोग का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। डीसी प्रेरणा दीक्षित ने सभी एएनएम से प्रशिक्षण और उपयोगिता के बारे में जानक...