गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला प्रतिनिधि। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर गुमला शहर में पांच सितंबर को भव्य जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इसे लेकर मुस्लिम समुदाय में उत्साह चरम पर है और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।जुलूस में हजारों की संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी शामिल होकर नबी की शान में नारे और तराने पेश करेंगे। शहर के मुस्लिम मोहल्लों, मदरसों, मस्जिदों और एदारों को रोशनी और परचम से सजाया जा रहा है। आजाद बस्ती, हुसैन नगर, थाना रोड, इस्लामपुर, रजा कॉलोनी, बाजार टांड, चांदनी चौक और गौस नगर में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।अंजुमन के प्रवक्ता आशिक अंसारी ने बताया कि जुलूस सुबह 8 बजे बाजार टांड स्थित गौसिया मोती मस्जिद से निकलेगा। यह इस्लामपुर, बाबर गली, थाना रोड, टावर चौक, सिसई रोड, इग्नेशियस पेट्रोल पंप होते हुए पुनः टावर चौक, मेन रोड और लोहरदगा रो...