गुमला, जनवरी 24 -- गुमला प्रतिनिधि। गुमला शहर में पेयजल की समस्या इन दिनों गंभीर बनी हुई है। नगर परिषद क्षेत्र के लगभग 40 प्रतिशत घरों में विधिवत जल कनेक्शन होने के बावजूद वर्षों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सबसे चिंता की बात यह है कि जिन घरों में पानी नहीं आ रहा, उन घरों पर भी पानी टैक्स भुगतान के मैसेज बार-बार भेजे जा रहे हैं, जिससे आम नागरिकों में भारी आक्रोश है।चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व सचिव बबलु वर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के कई मुहल्लों के लोग मजबूरी में कुंआ, चापाकल और निजी साधनों से पानी पीने को मजबूर हैं। उनका कहना है कि यह स्थिति नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करती है। स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के प्रशासक से अनुरोध किया है कि वे इस गंभीर विषय पर तत्काल संज्ञान लें और शहर में जल आपूर्ति की व्यवस्था द...