गुमला, अक्टूबर 19 -- गुमला प्रतिनिधि। सदर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए रजा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय अरशद अंसारी को 4.6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। रविवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस संबंध में सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मेन रोड स्थित नेशनल घड़ी दुकान के संचालक द्वारा ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना के आधार पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया। दल मौके पर पहुंचा,तो दुकान में मौजूद व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ की गई। जिसने अपना नाम मोहम्मद अरशद अंसारी निवासी रजा कॉलोनी बताया।दुकान की तलाशी के दौरान काउंटर से सात पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गई। जिसका वजन 1.80 ग्राम पाया गया। इसके अलावा उसी काउंटर से और 2.80 ...