गुमला, जून 23 -- गुमला। जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर गुमला के तत्वावधान में 24 जून (सोमवार) को नगर भवन गुमला में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला दिन 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा।इसकी जानकारी देते हुए नियोजन पदाधिकारी राम बारी और यंग प्रोफेशनल रवि कुमार गहलोत ने बताया कि इस रोजगार मेले में जेएसएलपीएस, आरएसईटीआई समेत विभिन्न सरकारी विभाग और निजी कंपनियां भाग लेंगी। मेला में 10वीं, 12वीं, स्नातक पास युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इच्छुक युवक-युवतियाँ अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, बायोडाटा, फोटो और आधार कार्ड आदि के साथ नियत समय पर मेला स्थल पर पहुँचकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...