गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला, संवाददाता । जिले में 200 करोड़ की लागत से बनने वाले सौ बेड के आधुनिक अस्पताल के निर्माण को लेकर अब फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) ने पहल तेज कर दी है। हिंदुस्तान में दो दिन पहले प्रस्तावित अस्पताल निर्माण में सुस्ती को लेकर प्रकाशित खबर के बाद चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को औपचारिक पत्र भेज कर कार्रवाई की मांग की है। चेंबर के प्रतिनिधियों का कहना है कि गुमला जैसे बड़े भू-भाग वाले जिले में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार दबाव में हैं। सदर अस्पताल पहले से ही क्षमता से अधिक मरीजों का भार झेल रहा है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सौ बेड के आधुनिक अस्पताल का निर्माण जमीन हस्तांतरण के बाद भी ठप पड़ जाना जिले की बड़ी समस्या है। चेंबर ने इसे जनता क...