गुमला, नवम्बर 16 -- गुमला, संवाददाता। जिले की सबसे महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य परियोजनाओं में शामिल 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 100 बेड का आधुनिक अस्पताल अब तक फाइलों के ढेर में दबा हुआ है। राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बावजूद इस योजना पर कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है। नतीजा यह है कि जिला मुख्यालय के अस्पताल प्रबंधन से लेकर प्रशासन तक निराश और चिंतित हैं। नकारी के अनुसार इस अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण पुराने समाहरणालय परिसर में किया जाना है। परियोजना के तहत करीब 200 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जानी है। इसमें 100 बेड वाले अस्पताल के अलावा सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवासीय भवनों का भी निर्माण प्रस्तावित है। जिला प्रशासन ने इस परियोजना के लिए आवश्यक भूमि स्वास्थ्य विभाग को पहले ही हस्तांतरित कर दी थी। इतना ही नहीं कई...