गुमला, दिसम्बर 4 -- गुमला प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र के एक गांव में 20 वर्षीय युवती के साथ चाकू का भय दिखाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बुधवार को अपने परिजनों के साथ सदर थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दिया और आरोपी विकास उरांव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। युवती ने आवेदन में बताया कि विकास का उसके घर आना-जाना करता था। 14 मार्च 2025 को होली के दिन घर पर कोई नहीं था, आरोपी देर शाम उसके घर आया और अकेले पाकर छेड़ छाड़ करने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू का भय दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और जबरन शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद आरोपी ने किसी को कुछ न बताने की धमकी दी। पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि उक्त घटना के कुछ महीनों बाद आरोपी ने फिर से उसका पीछा शुरू किया। मोबाईल नंबर लेने के ...