गुमला, अगस्त 18 -- गुमला। जिला पत्रकार संघ के संयोजक मंडल की बैठक रविवार को परिसदन में हुई। बैठक में संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण के लिए 17 सितंबर को जिला सूचना भवन सभागार में सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में झारखंड स्टेट जनरलिस्ट्स यूनियन के महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार एन.के. मुरलीधर मुख्य वक्ता होंगे। सेमिनार में संघ से जुड़े पत्रकारों को समाज के प्रति जवाबदेह बनाने और पत्रकारिता की भूमिका पर विचार-विमर्श होगा। इसी दौरान जिला स्तरीय कमेटी की घोषणा भी की जाएगी। बैठक में संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, शहजाद अनवर, के.ए. गुप्ता, रविंद्र कुमार मिश्रा, हरिओम, सुधांशु और अश्विनी दास मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...