गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला। सदर थाना क्षेत्र के सतपारा घट्ठा निवासी 17 वर्षीय करमपाल चीक बड़ाईक ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक के पिता अर्जुन चीक बड़ाईक ने बताया कि करमपाल की मानसिक स्थिति पिछले दो वर्षों से ठीक नहीं थी और परिवार अपने स्तर से उसका इलाज करा रहा था। शनिवार को घर के सभी सदस्य दैनिक कार्यों में व्यस्त होकर बाहर गए थे। इसी दौरान करमपाल ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...