गुमला, अक्टूबर 14 -- गुमला, संवाददाता । झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन केंद्रीय कमेटी रांची एवं गुमला जिला द्वारा 15 से 17 अक्टूबर तक ग्राम बमहनी एरोड्रम (डॉन बॉस्को स्कूल के पास) में आयोजित होने वाले झारखंड प्रार्थना महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव प्रतिदिन संध्या पांच बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इसमें झारखंड सहित छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।केंद्रीय कार्यकारी मुख्य संरक्षक अलविन लकड़ा ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य राज्य में खुशहाली,समृद्धि और शांति लाना है। गुमला जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा कि प्रार्थना के माध्यम से लोग परमेश्वर के प्रेम को समझें और जीवन में शांति अनुभव करें। मुख्य वक्ता के रूप में अपॉस्टल अंकित सजवान और पास्टर मोनिका सजवान सहित...