गुमला, नवम्बर 11 -- गुमला संवाददाता । जिले में एक बार फिर खेल का बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 14 से 16 नवंबर तक संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला में अंतर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता चक्रव्यूह-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिनी खेल महोत्सव में विभिन्न जिलों से पांच सौ से अधिक खिलाड़ी विभिन्न स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।प्रतियोगिता का उद्घाटन 14 नवंबर को लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत करेंगे। आयोजन के उद्घाटन और समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए संत इग्नासियुस की सांस्कृतिक टीम के साथ-साथ उर्सुलाइन कान्वेंट, संत पात्रिक, नोट्रेडेम, संत अन्ना दाऊद नगर, आर.सी. स्कूल सोसो और संत जेवियर स्कूल की टीमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की तैयारी में जुटी हैं। चक्रव्यूह प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1968 में खेलप्रेमी स्व. फादर पीपी वनफल ने की थ...