गुमला, मार्च 3 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित संत इग्नासियूस हॉकी स्टोर्टफ स्टेडियम में रविवार को हॉकी बालिका वर्ग जूनियर और सब-जूनियर टीम का ट्रायल आयोजित किया गया। इस ट्रायल में कुल 92 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें से जूनियर और सब-जूनियर वर्ग की एक-एक टीम का चयन किया गया। ये टीमें 17 से 24 मार्च तक रांची के मोराबादी में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। मौके पर हॉकी संघ के सचिव नॉबर्ट कुजूर,कैप्टन लोहरा, शंभु सिंह, अनिता होरी, कुसूम केरकेट्टा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...