गुमला, नवम्बर 8 -- गुमला, संवाददाता। संत इग्नासियुस हॉकी मैदान में शुक्रवार को गुमला हॉकी एसोसिएशन के तत्वावधान में भारतीय हॉकी की 100 वर्षों की उपलब्धियों का भव्य जश्न मनाया गया। गुमला में भी हॉकी की शताब्दी वर्षगांठ को उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया।इस मौके पर बालक और बालिका वर्ग में प्रदर्शनी मैच खेले गए। बालिका वर्ग में डे बोर्डिंग कामडारा और आरसीडी मांझाटोली के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। निर्धारित समय तक मैच बराबरी पर रहने के बाद ट्राई ब्रेकर में डे बोर्डिंग कामडारा ने 5-4 से जीत दर्ज की। वहीं बालक वर्ग में ए ब्लॉक संत इग्नासियुस और हॉकी मांझाटोली के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिसमें ट्राई ब्रेकर में मांझाटोली की टीम ने 5-3 से जीत हासिल की। विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों,...