गुमला, मई 9 -- गुमला संवाददाता । प्रोजेक्ट हर्ष जोहार के तहत गुरूवार को यहां पीएलसी-7 की बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने सामाजिक और भावनात्मक विकास के साथ कार्यस्थल व निजी जीवन की चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की। इस बैठक का मुख्य विषय था समस्याओं का समाधान। जो हर्ष जोहार पाठ्यक्रम में परिकल्पित प्रमुख क्षमताओं में से एक है। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि एडीपीओ ज्योति खलखों उपस्थित थी। कार्यक्रम में बीपीओ और हर्ष जोहार के नोडल शिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी की और अपने दैनिक कार्यों में आने वाली वास्तविक जीवन की समस्याओं के उदाहरण साझा किए। बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित होने वाली गुरु गोष्ठी और स्कूल भ्रमण के दौरान हर्ष जोहार कार्यक्रम की जानकारी और महत्ता पर विशेष रूप से चर्चा करें...