गुमला, अगस्त 30 -- गुमला। सिद्धाश्रम साधक परिवार (निखिल मंत्र विज्ञान) गुमला द्वारा आगामी 20-21 सितंबर को आयोजित होने वाले हनुमान शौर्य साधना शिविर की तैयारी शुरू हो गई है। इस निमित आज जिला मुख्यालय के लोहरदगा रोड स्थितलोहरदगा रोड स्थित बस डिपो में भूमि पूजन, गुरु पूजन, गणपति पूजन, शिव पूजन और यज्ञ कार्यक्रम श्रद्धा और भक्ति के साथ हुआ। कार्यक्रम में करीब 200 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान पूजन,हवन और भंडारे के बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं शिविर की तैयारी के लिए वाटरप्रूफ पंडाल निर्माण कार्य का भी शुभारंभ किया गया। आयोजन में झारखंड के विभिन्न जिलों से साधक शामिल हुए। जिनमें टाटानगर, बुण्डु-तमाड़, बोकारो, चाईबासा, बानो, सिसई, घाघरा, चैनपुर और पालकोट की टीमें शामिल थी। साधकों ने शिविर को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्त...