गुमला, नवम्बर 23 -- गुमला, संवाददाता। जिले के बच्चों की पोशाक योजना इस बार खूब सुर्खियों में है। वजह साफ है सरकार ने तो डीबीटी से बच्चों के खाते में पैसे भेजने की तैयारी कर ली, पर शिक्षा विभाग के पास अभी भी हजारों बच्चों के बैंक खाते ही उपलब्ध नहीं हैं। लिहाजा बड़ी संख्या में बच्चों की पोशाक राशि अटक गई है और अभिभावक परेशान हैं। जिले में इस साल कुल 96,827 बच्चों को पोशाक की राशि देनी है। जिले में पहली और दूसरी कक्षा के 22,510 बच्चे हैं, लेकिन मजेदार और चिंता वाली बात यह है कि इनमें से एक भी बच्चे के खाते में अब तक पैसा नहीं जा पाया है। विभाग के पास सिर्फ 12,408 बच्चों के ही खाते हैं। बाकी 10 हजार से ज्यादा बच्चों के बैंक खाता विवरण ही स्कूलों ने जमा नहीं किया हैं। ऐसे में सरकार से पैसा आने पर भी इन बच्चों को डीबीटी नहीं मिल पाएगी। कक्षा त...