गुमला, जून 23 -- गुमला। जिला मुख्यालय स्थित सिसई रोड पर सोमवार सुबह सड़क हादसे में 13 वर्षीय छात्र सूरज किंडो गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह नौ बजे उस वक्त हुआ,जब सूरज अपने दोस्तों के साथ संत इग्नासियुस स्कूल जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल छात्र को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सूरज घाघरा थाना क्षेत्र का निवासी है और स्कूल की सातवीं कक्षा का छात्र है। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...