गुमला, अगस्त 30 -- गुमला प्रतिनिधि। हॉकी के जादूगर और पद्मभूषण मेजर ध्यानचंद की जयंती पर शुक्रवार को गुमला जिले के विभिन्न् विद्यालयों में राष्ट्रीय खेल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों ने मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करने से की। इस अवसर पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। जिसमें बच्चों ने नारे और पोस्टरों के जरिए संदेश दिया कि स्वस्थ जीवन शैली के लिए खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं।विद्यालयों में बच्चों की आयु और रुचि के अनुसार बोरा दौड़,रस्साकसी, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और सौ, दो सौ और चार सौ मीटर दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बच्चों ने उत्साह और खेल भावना के साथ सक्रिय भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाया। इससे पूर्व प्रातःकालीन प्रार्थना सभा के दौरान शिक्षकों ने मेजर ध्यानचंद के जी...