गुमला, जून 25 -- गुमला, प्रतिनिधि । जिला मुख्यालय के संत इग्नासियुस हाईस्कूल जुबली स्टेडियम में मंगलवार को दो दिनी जिलास्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने बैंड धुन पर विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे खिलाड़ियों ने अपने-अपने झंडों के साथ मार्च पास्ट किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों की अंडर-17 बालक-बालिका एवं अंडर-15 बालक वर्ग की विजेता टीमें भाग ले रही हैं। डीसी ने अलबर्ट एक्का जारी और कामडारा प्रखंड की टीमों के बीच बॉल को किक कर मैच की शुरुआत की। उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन,प्रतिबद्धता और लक्ष्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया। मंगलवार को सभी आयुवर्ग के मुकाबले खेले गए। बुधवार को सेमीफाइन...