गुमला, फरवरी 14 -- गुमला। जिला प्रशासन द्वारा 15 से 17 फरवरी 5 तक बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में द्वितीय गुमला साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव पूर्वाहन10 बजे से सायं दह बजे तक चलेगा। जिसमें साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे।इस उत्सव के प्रचार-प्रसार और अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गुरूवार को कार्तिक उरांव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर बिरसा मुंडा एग्रो पार्क तक गई, जिसमें विद्यार्थियों ने जिलेवासियों को उत्सव में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...