गुमला, सितम्बर 22 -- गुमला, संवाददाता। जिले में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। यह परीक्षा गुमला जिला के सभी 12 प्रखंडों के विद्यालय स्थित जन चेतना केंद्रों पर हुई। इस आकलन का लक्ष्य जिले के 8 हजार से अधिक असाक्षर व्यक्तियों को साक्षरता की मुख्यधारा से जोड़ते हुए उनका प्रमाणीकरण करना था। परीक्षा में कुल 7180 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 5128 महिलाएं और 2052 पुरूष शामिल थे। परीक्षा से पहले विद्यालय शिक्षकों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में असाक्षरों की पहचान की और स्वयंसेवकों की मदद से विशेष कक्षाओं का संचालन कराया। परीक्षा में प्रतिभागियों की पढ़ने-लिखने की क्षमता,सरल गणना, संख्यात्मक योग्यता, सामान्य ज्ञान और व्यवहारिक समझ का परीक्षण किया गया। गुमला आदिवासी बहुल जिला है। ज...