गुमला, सितम्बर 14 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से सटे अंबेडकर नगर खड़ियापाड़ा निवासी और मुर्गा व्यवसायी मो.अकबर खान साइबर अपराधियों के शिकार हो गए। अपराधियों ने उनके मोबाइल हैक कर खाते से 8.45 लाख रुपये उड़ा लिए। अकबर ने बताया कि गुरुवार को जब वे एचडीएफसी बैंक पहुंचे और खाते की जांच की, तो पाया कि खाते में रखे 4 लाख रुपये और उनकी दो बेटियों के नाम पर की गई 4.45 लाख की एफडी की राशि गायब है। जांच में सामने आया कि साइबर अपराधियों ने पैसे की निकासी कर ली है।सदर थाना में दर्ज कराई शिकायत अकबर ने तुरंत सदर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि इस घटना से उनका पूरा व्यवसाय प्रभावित हो गया है, क्योंकि व्यवसाय की सारी पूंजी अपराधियों ने निकाल ली। अचानक मोबाइल हैक होने से उन्हें ...