गुमला, अगस्त 27 -- गुमला, संवाददाता। जिला समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। मौके पर सांसद ने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाना जरूरी है। यदि किसी स्तर पर अनियमितता या ढिलाई पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।सभी विभागों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के नागरिक तक पहुंचना चाहिए। बैठक में पेयजल, बिजली, सड़क, आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा,कृषि,पर्यटन और खेल समेत कई विभागों की विस्तृत समीक्षा हुई। सांसद ने पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा करने का निर्देश देते ह...