गुमला, सितम्बर 22 -- गुमला। सर्वेश्वरी समूह संस्था के संस्थापक परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु ने 21 सितंबर 1961 को काशी में इस संस्था की स्थापना कर अघोर परंपरा को नई दिशा और प्रतिष्ठा प्रदान की। संस्था का 65वां स्थापना दिवस रविवार को गुमला सहित देश-विदेश की शाखाओं में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुमला शाखा में सुबह शहर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो मुख्य पथों से होकर समूह के आश्रम तक पहुंची। वाहन में प्रतिष्ठित परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र का श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा से पूजन और आरती भी की गई।कार्यक्रम के अंत में आश्रम प्रांगण में सर्वेश्वरी समूह का हमारे व्यक्तित्व पर प्रभाव विषयक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में विनय लाल, भोला नाथ दास, आदर्श कुमार, योगेन्द्र प्रसाद, हेमलता यादव, सौरभ गुप्ता, सलोनी गुप्ता, अनुपमा विनायक और ...