गुमला, जनवरी 22 -- गुमला। राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2026 को लेकर गुमला जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में गुरूवार को मतदाता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के अनुरूप 25 जनवरी को रविवार होने के कारण यह कार्यक्रम 22 जनवरी को हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला द्वारा सभी विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे जिनका समुचित पालन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतंत्र की मजबूती, स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन तथा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से सभी ने यह संकल्प लिया कि वे किसी भी प्रलोभन या दबाव से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त ब...