गुमला, अगस्त 11 -- गुमला, संवाददाता। लगातार हो रही झमाझम बारिश ने गुमला जिले में हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं। खेतों में पानी भरने और बारिश की वजह से ज्यादातर फसलें सड़ गईं। जिससे बाजार में स्थानीय सब्जियों की कमी हो गई है। आलू और प्याज को छोड़कर सभी सब्जियों के दाम दोगुने-तिगुने हो गए हैं। एक माह पहले 50-60 रुपये किलो बिकने वाला धनिया पत्ता अब 350-400 रुपये किलो में बिक रहा है। भिंडी 20-30 रुपये किलो से बढ़कर 60-70 रुपये हो गई है। टमाटर 20-25 रुपये किलो से सीधे 50-60 रुपये तक पहुंच गया है। हरी मिर्च 30-40 रुपये से सौ रुपये किलो बिक रही है। शिमला मिर्च, पटल, करैला, बैंगन और फ्रेंनबीन समेत ज्यादातर हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं। स्थानीय फसल नष्ट होने के बाद सब्जियों की आपूर्ति लोहरदगा, मांडर, बेड़ो, नगड़ी और बिजुपाड़ा जैसी बा...