गुमला, जनवरी 30 -- गुमला संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत बुधवार को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत एक जनवरी से हुई है, जो पूरे महीने चलेगा। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के महत्व और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जा रही है। मैराथन दौड़ में गुमला के एसपी शंभू कुमार सिंह, डीडीसी दिलेश्वर महतो, डीटीओ राकेश गोप, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, डालसा सचिव रामकुमार लाल गुप्ता ,डीएसई नूर आलम खां , सार्जेंट मेजर,सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभास सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे। मैराथन दौड़ परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम से लोहरदगा रोड स्थित सोसो मोड़ तक आयोजित की गई। जहां से वापस स...