गुमला, सितम्बर 11 -- गुमला संवाददाता। कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत बुधवार को गुमला जिले के सिसई और भरनो प्रखंड में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में प्रखंड और पंचायत स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक का मकसद संगठन की मजबूती और जिलाध्यक्ष चयन की नई प्रक्रिया को लेकर कार्यकर्ताओं की राय लेना रहा। जिलाध्यक्ष का चयन अब नेताओं की सिफारिश से नहीं, बल्कि आम कार्यकर्ताओं की राय से होगा। सम्मेलन में एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व पूर्व सांसद डॉ. रघु शर्मा ने भाजपा और आरएसएस पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए लोकतंत्र की हत्या कर रही है। वोट चोरी,चुनाव आयोग पर दबाव और पैसे की ताकत से जनता का मत छीना जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगी और हर ग...