गुमला, जनवरी 23 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले भर में बसंत पंचमी के पावन बेला में सरस्वती पूजा पूरे श्रद्धा,उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक स्कूलों, कॉलेजों, निजी शिक्षण संस्थानों और पूजा पंडालों में मां सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही छात्र-छात्राएं और श्रद्धालु पूजा स्थलों पर जुटे रहे।गुमला नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों में आकर्षक पंडालों में मां की आराधना की गई। कहीं सादगी तो कहीं भव्य सजावट देखने को मिली। पूजा समितियों की ओर से प्रसाद वितरण किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे शहर में पूजा को लेकर दिन भर चहल-पहल बनी रही। सरस्वती पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। बच्चों ने किताब, कॉपी और कलम मां के चरणों में...