गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला संवाददाता। जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीसी प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीसी ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा में लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में विशेष रूप से उन विद्यालयों के प्रिंसिपल और शिक्षकों को बुलाया गया था,जिनका प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं पाया गया है। डीसी ने कहा कि यदि शिक्षक खुद अनुशासित नहीं रहेंगे ,तो वे बच्चों को क्या सिखाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि बच्चों का भविष्य खतरे में डालना एक अपराध है ,और यदि बोर्ड परीक्षा परिणाम कमजोर रहे तो संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि उनका इंक्रीमेंट भी रोका जा सकता है। बैठक में विद्यालयवार परफॉर्मेंस की समीक्ष...