गुमला, नवम्बर 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंसी गुमला में मंगलवार को गुमला प्रखंड के शिक्षकों के लिए टीचर नीड असेसमेंट परीक्षा आयोजित किया गया। प्रथम पाली सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक संचालित हुई। जिसमें कुल 123 शिक्षकों में से 121 शिक्षक उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से चार बजे तक आयोजित हुई। जिसमें 112 में से 109 शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज की। दोनों पालियों में उपस्थित का प्रतिशत लगातार बेहतर रहा। जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने सराहा। असेसमेंट प्रक्रिया की निगरानी के लिए एडीपीओ ज्योति खलखो और डीएसई नूर आलम खान स्वंय स्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा की और शिक्षकों के लिए निरंतर क्षमता वृद्धि तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया।कार्यक्रम में सभी संकुल...