गुमला, सितम्बर 22 -- गुमला, प्रतिनिधि। शक्ति, शांति और समृद्धि की देवी मां जगत जननी की आराधना के नौ दिनी अनुष्ठान के आगाज के साथ जिले में उत्सव का माहौल शुरू हो गया है। महालया के अवसर पर भक्तों ने माता के आह्वान और आगमन से पहले ही पूजा-पाठ की तैयारियों में जुटना शुरू कर दिया। घरों की साफ-सफाई, कलश स्थापना, पूजन सामग्री की व्यवस्था, उपवास और शात्विक भोजन के इंतजाम में सनातनी परिवार व्यस्त दिखे। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को माता के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री का पूजन और पाठ किया जाएगा। बाजारों में त्योहारी रौनक, घरों और गलियों की सजावट के साथ-साथ सार्वजनिक दुर्गापूजा पंडालों की तैयारियां भी जोरों पर हैं। लाइटिंग, आकर्षक तोरण द्वार और पंडालों की साज-सज्जा ने शहर के वातावरण को उत्सवमय बना दिया है।जिला मुख्यालय में इस वर्ष दर्जन भर जगहों...