गुमला, फरवरी 26 -- गुमला प्रतिनिधि। जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र लीक होने की खबर के बावजूद गुमला जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिले में किसी भी परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी नहीं देखी गई। छात्र-छात्राएं निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा देते नजर आए। इससे पहले विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद जैक बोर्ड ने परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था और इस मामले की जांच शुरू कर दी थी। डीईओ कविता खलखो ने बताया कि गुमला जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है और प्रश्न पत्र लीक होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं,जिससे किसी भी तरह की अनहोनी की संभावना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...