गुमला, अक्टूबर 8 -- गुमला संवाददाता। जिला मुख्यालय के दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग मंत्री मुकेश सिंह और बजरंग दल विभाग संयोजक द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद गुमला जिला मंत्री मनीष बाबू ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। जो आदिकवि महर्षि वाल्मीकि के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर समाज को सत्य,धर्म और नैतिकता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि सदाचार और ज्ञान के मार्ग पर चलकर कोई भी व्यक्ति महान बन सकता है। मौके पर जिला संयोजक संतोष य...