गुमला, अगस्त 31 -- गुमला प्रतिनिधि। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित विशेष वाहन परमिट कैंप में शनिवार को आठ ऑटो चालकों को परमिट जारी किए गए। वहीं 21 टेंपो-ऑटो चालकों के परमिट आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई।उप परिवहन आयुक्त सह सचिव, दक्षिणी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण रांची के निर्देश पर आयोजित इस कैंप में सचिव हरिवंश पंडित मौजूद रहे और उन्होंने चालकों को परमिट सौंपा। पहले इन परमिटों के लिए वाहन चालकों को रांची जाना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी। अब गुमला में ही ऑनलाइन माध्यम से शुल्क जमा कर और प्रक्रिया पूरी कर वाहन चालक आसानी से परमिट प्राप्त कर सकेंगे। विशेष कैंप में डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक रोबिन अजय सिंह, प्रदीप तिर्की सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...