गुमला, जुलाई 20 -- गुमला, संवाददाता। जिले में जमीन, म्यूटेशन, प्रमाण पत्र व सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य से शनिवार को गुमला अंचल कार्यालय में विशेष अंचल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी प्रेरणा दीक्षित ने स्वयं मौजूद रह कर आवेदकों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराया। कार्यक्रम में 151 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें से 116 मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। शेष मामलों की जांच कर शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। डीसी ने कहा कि अब अंचल दिवस को एक समग्र समाधान मंच के रूप में संपूर्ण लोक समस्या निवारण दिवस के रूप में विस्तारित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब अंचल दिवस पर केवल भूमि संबंधी नहीं, बल्कि बैंक खाता फ्रीज, ट्रांसफॉर्मर बदलाव, चापाकल मरम्मती...