गुमला, अक्टूबर 11 -- गुमला। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को जिला प्रशासन ने सघन जांच अभियान चलाया। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में डीएवी मोड़ के पास हुए इस अभियान में 120 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई । जिनसे 1.32 लाख का जुर्माना वसूला गया। अभियान में बिना हेलमेट,सीट बेल्ट, वैध कागजात, ओवरलोडिंग और प्रेशर हॉर्न जैसे उल्लंघनों पर विशेष फोकस रहा। डीटीओ ने कहा कि उद्देश्य केवल जुर्माना नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। जांच के दौरान चालकों को नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जागरूक किया गया। अभियान में एसडीओ राजीव नीरज, डीएसपी बीरेंद्र टोप्पो, मोटरयान निरीक्षक प्रदीप तिर्की, थाना प्रभारी महेंद्र करमाली और पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...