गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार देर शाम तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई,जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यी हादसा अलग-अलग स्थानों पर हुआ। जानकारी के अनुसार पालकोट प्रखंड के बागेसेरा निवासी 18 वर्षीय राजकुमार उरांव और बसुआ गांव की 37 वर्षीय मुस्तरी खातून की वज्रपात के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अम्बवा की 33 वर्षीय सलमा खातून और केसीपारा निवासी 40 वर्षीय आईची उरांव गंभीर रूप से झुलस गये। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया,जबकि घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें निगरानी में रखा गया है। ग्रामीणों के अनुसार वज्रपात अचानक हुआ। जिससे सभी लोग इसकी चपेट में आ गए।

हिंदी ...