गुमला, सितम्बर 21 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से करीब 21 किमी आंजन गांव निवासी जीतवाहन उरांव की 14 वर्षीय पुत्री सृष्टि कुमारी की वज्रपात से मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार सृष्टि आंजन विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा थी। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के अपराहन सृष्टि अपने सहेलियों के साथ स्व. मदन मोहन मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मैच देखने के लिए गई थी। वह मैदान के बगल के खेत में शौच करने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक जोरदार बारिश के साथ बिजली चमकी और वज्रपात हुआ। जिसके चपेट में आने से सृष्टि जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद मैदान में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मैच को बंद करते हुए जमीन पर पड़ी सृष्टि को उठा कर गांव लाया गया और तत्काल एंबुलेंस को फोन किया गया। एंबुलेस के आने मे...