गुमला, अक्टूबर 8 -- गुमला प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में मंगलवार को नगर परिषद प्रशासक मनीष कुमार की अध्यक्षता में निवर्तमान अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सभी वार्ड पार्षदों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र के वार्डों में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए समन्वय स्थापित करना था। इस बैठक में नगर परिषद से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में तय हुआ कि ललित उरांव बस स्टैंड फिलहाल कहीं स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। वहीं नगर परिषद का नया कार्यालय भवन चंदाली नए समाहरणालय भवन के समीप या पर्यटक भवन के बगल में निर्माण करने पर चर्चा हुई और चंदाली नए समाहरणालय भवन के पास कार्यालय निर्माण पर सहमति बनी। इसके लिए भूमि का चयन जल्द किया जाएगा। नगर परिषद में अनुमानित टैक्स के मुकाबले कम राजस्व आने, शहर में लगभग तीन हजार दुकान...