गुमला, अक्टूबर 6 -- गुमला। जिला मुख्यालय के पालकोट रोड स्थित रौनियार भवन में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक सतीश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू शामिल हुए।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से पिछड़ा वर्ग विरोधी रही है। एकीकृत बिहार के दौरान पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलता था, लेकिन भाजपा ने उसे समाप्त कर दिया। झारखंड के पांच जिलों में तो पिछड़ा वर्ग को शून्य कर दिया गया है। जिससे यहां के छात्र-छात्राओं को शिक्षा और अवसर के क्षेत्र में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि पिछड़ा समाज अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करे।बैठक में डॉ. केलू साहू, लक्ष्मण गोप,बजरंग केशरी,अशोक गोप,मुरार...