गुमला, दिसम्बर 6 -- गुमला, संवाददाता । जिले भर के सरकारी विद्यालयों की रसोइया-संयोजिका ने बकाया मानदेय भुगतान और वरिष्ठ रसोइयों के स्थान पर उनके परिवार के सदस्यों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के नौ दिनों के बाद शनिवार को गुस्साए रसोइया-संयोजिका अपराहन में चंदाली में गुमला-लोहरदगा नेशनल हाइवे 143 ए पर लेट कर सड़क जाम कर दिया। जिससे इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लगभग एक घंटे तक मार्ग बाधित रहा। सड़क जाम के बाद डीईओ कविता खलखो मौके पर पहुंचीं और रसोइया-संयोजिका की मांगें सुनी। उन्होंने जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक करने की बात कही। इसके बाद रसोइया-संयोजिका ने मार्ग से हटी,तब कहीं जा कर जाम हटा। उधर रसोइया-संयोजिका ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूर...