गुमला, नवम्बर 26 -- गुमला, प्रतिनिधि। रक्षा मंत्रालय की ओर से रिटायर्ड सैनिकों और उनके परिजनों को मिलने वाली पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए स्पर्श आउटरिच कार्यक्रम के तहत बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में कैंप आयोजित किया गया। जिले के करीब 200 पेंशनधारियों ने अपनी समस्याओं के साथ कैंप में भाग लिया। इनमें से 50 से 60 पेंशनधारियों का लाइफ सर्टिफिकेट का मामला था, जबकि 40 से 50 पेंशनधारियों के आधार कार्ड में त्रुटि थी। लगभग 80 से 100 पेंशनधारी अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट कराने के लिए आए थे। रांची से आए मुख्य पदाधिकारी बदीमे कृष्णा श्रीराम के नेतृत्व में कुल सात सैन्य कर्मचारी मौजूद थे। टीम सदस्य सपन कुमार अंबष्ट ने बताया कि देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभ...