गुमला, जुलाई 23 -- गुमला। मानसून के दौरान संभावित दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर नगर परिषद गुमला द्वारा मुख्य सड़क किनारे स्थित सूखे व जर्जर पेड़ों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार काटकर हटाया गया। बारिश और तेज़ हवाओं के बीच पेड़ों के गिरने की आशंका से जन-धन की क्षति हो सकती थी। इस खतरे को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद ने पूर्व निरीक्षण कर चिन्हित पेड़ों की सुरक्षित कटिंग कराई, जिससे आवागमन सुगम बना रहे और नागरिक सुरक्षित रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...