गुमला, जून 12 -- गुमला। गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स के पहल पर 13 जून को माप-तोल विभाग कार्यालय परिसर में एक विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। यह कैंप प्रातः 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा। जिसमें व्यापारियों के माप-तोल विभाग से संबंधित लंबित कार्य जैसे लाइसेंस का नवीनीकरण या नया लाइसेंस बनवाना आदि का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन किया जाएगा। व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि वे समय पर पहुंचकर इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। यह जानकारी चैंबर के मीडिया प्रभारी इम्तियाज मिनी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...